दुगदा. स्वस्तिक हॉस्पिटल, दुगदा में इलाजरत रामगढ़ जिले के चुम्बा गांव निवासी गुड़िया देवी की मौत हो गयी. उसे मंगलवार को यूट्रस के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. रात में उसकी तबीयत खराब हो गयी और सुबह लगभग चार बजे मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया. मृतका के पति बिरजू रविदास, भाई तुलसी रविदास, परिजन और अन्य लोगों ने चिकित्सकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर चंद्रपुरा-धनबाद सड़क को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. सूचना पाकर चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार, बोकारो झरिया थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह पहुंचे. मृतका के परिजनों और चिकित्सकों के बीच वार्ता करायी. वार्ता में चिकित्सकों ने कहा कि हमलोगों की कोई गलती नहीं है. बिरजू रविदास ने कहा कि मेरी पत्नी स्वस्थ थी. सिर्फ मासिक धर्म की मामूली समस्या थी. आशंका है कि ऑपरेशन के दौरान नस काट दिया होगा. डॉ दिव्या रश्मि ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया. देर शाम समझौता के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये. वार्ता में जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, कांग्रेस नेता संतन सिंह, मंटू महथा, कमलेश दसोंधी, गोवर्धन रविदास, महेंद्र दास प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, विश्वनाथ दयाल राम, मंजूर आलम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है