15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी मंडी स्थानांतरित किये जाने के विरोध में बंद रही फल की दुकानें

आक्रोश. दुकान शिफ्ट करने के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

साहिबगंज. शहर के ग्रीन होटल मोड़ से बादशाह मोड़ तक अतिक्रमण मुक्ति को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और नगर परिषद खासा सक्रिय रहा. पटेल चौक से बादशाह मोड़ तक लगने वाली सब्जी की दुकानों को गुरुवार को नहीं लगने दिया गया. सुबह छह बजे सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, सदर बीडीओ सुबाेध कुमार, सदर सीओ संजय शुक्ला, मंडरो सीओ पंकज कुमार भगत, बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, बोरियो सीओ विजय हेमराज, पंकज, संजय गुप्ता, शशि राय, अनिल कुमार, विरेश कुमार, नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह लगे रहे. एसडीओ का कहना है कि सब्जी मंडी व मीट मुर्गा मछली के लिए गोड़ाबाड़ी हाट परिसर को चिह्नित किया गया है. सभी दुकानदारों को गोड़ाबाड़ी हटिया में दुकान लगाने का निर्देश भी दिया गया है. बावजूद इसके सड़क पर अतिक्रमण कर फल-सब्जी, मीट-मुर्गे की दुकान लगायी जा रही थी. इसको लेकर बुधवार को प्रशासन की ओर से थोड़ी सख्ती बरती गयी व दुकान नहीं लगने दिया गया. इधर, गोड़ाबाड़ी हटिया में सब्जी मीट मछली मुर्गी का मार्केट स्थानांतरित किये जाने से शहर के फुटपाथ पर बसे दुकानदार आक्रोशित हो गये. वे गोड़ाबाड़ी हटिया में दुकान लगाने को तैयार नहीं है. विक्रेताओं ने कहा कि गोड़ाबाड़ी हटिया तक का पहुंच पथ सही नहीं है, जिससे विक्रेताओं को भी परेशानी होगी व सब्जी खरीदने वाले लोग भी परेशान होंगे. वहीं, सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी की बिक्री पूरी तरह बंद रखी. उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर विस्थापन पर रोक लगाने की मांग की है. बंद रही फल की सभी दुकान, नवरात्रि को लेकर परेशान दिखे लोग साहिबगंज. सब्जी मंडी के स्थानांतरण के विरोध में शहर के सभी फल दुकान बुधवार को बंद रहे. फल दुकान के बंद रहने के कारण गुरुवार से शुरू हो रही नवरात्रि को लेकर भक्त काफी परेशान दिखे. साहिबगंज शहर के चौक बाजार पुराने अस्पताल के निकट स्टेशन के निकट चैती दुर्गा एवं जिरवाबाड़ी मैं फल की दुकान पूरी तरह बंद रही. गुरुवार से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है जिसमें अधिकांश भक्त फलहार पर ही यह व्रत रखते हैं. ऐसे में फल उपलब्ध नहीं होने पर भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. फल दुकानदारों ने बताया कि जब तक सब्जी विक्रेता की समस्या का समाधान नहीं हो जाता वे सभी सब्जी विक्रेता के साथ हैं. ऐसे में एक और दुर्गा पूजा और दूसरी ओर प्रशासन की कार्रवाई में देखना यह होगा कि आखिर समाधान कब तक निकल पाता है.सरकारी हाट पर दुकान लगा, कुछ लोग वहा जाकर खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें