23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर भाजपा का विजय संकल्प यात्रा शुरू

ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही स्मारक का निर्माण किया जाएगा

पथरगामा प्रखंड के कोरका उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व दिवंगत विधायक सुमृत मंडल की पुण्यतिथि परिजनों ने मनायी. कार्यक्रम का शुभारंभ सुमृत मंडल की प्रतिमा पर विधायक अमित मंडल, विधायक की मां पूर्व मुखिया सुलोचना देवी, विधायक के छोटे भाई सुमित आनंद ने माल्यार्पण कर किया. इस दौरान भाजपा की ओर से विजय संकल्प यात्रा शुरू की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अमित मंडल ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही स्मारक का निर्माण किया जाएगा. कहा कि सामने विधानसभा चुनाव है. विधानसभा चुनाव में गांव की भूमिका अहम होती है. जनता व सदगुरू के आशीर्वाद से उन्हें पूर्व में जीत मिली है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास किया है. यदि विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर लाना है, तो भाजपा के डबल इंजन की सरकार को लाना होगा. भाजपा हमेशा अनुशासन सिखाती है. विधायक ने जोर देते हुए कहा कि गुंडाराज पूरी तरह से खत्म करने के लिए भाजपा को लाना होगा. यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा ग्रामीण जनता को यथासंभव मदद करने का प्रयास किया है. मंच संचालन प्रो मिथलेश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता नंदलाल भगत ने किया. इस मौके पर भाजपा नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, जिप सदस्य राघवेन्द्र सिंह, सियाराम भगत, नंदलाल भगत, संतोष स्नेही, परिणीति झा, सोनू भगत, सोनू सिंह समेत थाना प्रभारी रामसूरत यादव, अवर निरीक्षक अनिल यादव पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें