13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया फूड पैकेट का वितरण

जिप सदस्य ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया फूड पैकेट का वितरण

खगड़िया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अलौली जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक क्षेत्र के तीन गछिया मुसहरी, लभगरिया, मखनाही, माझवारी इलाके में जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार ने बुधवार को फूड पैकेट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत को लेकर प्रशासनिक दावे कागजात पर ही सिमट कर रह गया है. लोग खुले में रहने को मजबूर हैं. कहा कि दलित परिवार के लोगों ने बताया कि एकाएक पानी आ जाने से लोगों का जलावन मवेशी का चारा सहित फूस का घर भी पानी में गिर कर बर्बाद हो गया. जिप सदस्य ने बताया कि आपदा के इस दुखद समय में क्षेत्र के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं. आपदा से कोई एक लोग नहीं लड़ सकता है. इसलिए सबको मिलकर इस आपदा से लड़ना है. रजनीकांत के सहयोगी विपिन कुमार सिंह शिक्षक द्वारा 500 फूड पैकेट दिया गया. मौके पर ललन कुमार, सुबोध कुमार गोनू, वार्ड पार्षद विकास प्रधान, विवेकानंद सिंह, अमलेश, पिंटू यदुवंशी, पिंकेश कुमार, अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित लोगों पर नजर रखें हैं. उनका सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें