16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया : 140 किलो गांजा के साथ चार अरेस्ट

इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद चापड़ा थाना प्रभारी अनिंद्य मुखर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने तलाश शुरू की.

कल्याणी. नदिया जिले के चापड़ा में एक यात्री बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चापड़ा थाना क्षेत्र के एलेमनगर इलाके में कृष्णानगर-करीमपुर मार्ग पर एक यात्री बस से गांजा की तस्करी की जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद चापड़ा थाना प्रभारी अनिंद्य मुखर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने तलाश शुरू की. गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने यात्री बस को घेर लिया. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. बस में एक बैग से प्लास्टिक की बोरी में 130 पैकेट बरामद किये गये. उनमें करीब 140 किलोग्राम गांजा था. गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों के नाम साधु मंडल, इस्फिल मंडल, अभिजीत विश्वास और रथिन कुंडू बताये गये हैं. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गांजा करीमपुर सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था. बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित बाजार कीमत 14 लाख रुपये रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें