रांची. लातेहार जिले के चंदवा क्षेत्र स्थित लुकईया मोड़ के पास चार पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल होने के आरोप में एनआइए ने नक्सली नीरज सिंह खेरवार को केस में रिमांड कर लिया है. एनआइए इसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लेने वाली थी. इसके लिए एनआइए के अनुरोध पर न्यायालय ने पूछताछ के लिए भी रिमांड पर लेने की अनुमति दी थी. लेकिन फिर से एनआइए ने आवेदन देकर अभी पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं देने का अनुरोध किया. जिसे न्यायालय से स्वीकार कर लिया है.
नीरज सिंह पांकी थाना क्षेत्र का है रहनेवाला
जानकारी के अनुसार नीरज सिंह खेरवार पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह पूर्व में पलामू पुलिस के सामने सरेंडर कर चुका है. वर्तमान में हजारीबाग ओपेन जेल में हैं. एनआइए इस केस में पूर्व में नीरज सिंह खेरवार को फरार दिखाते हुए घटना में शामिल होने के आरोप में कुल 34 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है