Bihar News: भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया के परवत्ता थाना अंतर्गत साहु परबत्ता बाजार के व्यवसायी को फोन करके परिवार के तीन सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गयी है. साहु परबत्ता के व्यवसायी रंजीत कुमार ने परबत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मर्डर के लिए सुपारी मिलने व रंगदारी के डिमांड वाले फोन कॉल का ऑडियो भी सामने आया है. वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
धमकी भरा फोन कॉल आया
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि मुझे एक अज्ञात नंबर 7870221072 से मेरे मोबाइल पर दोपहर दो बज कर सात मिनट पर कॉल आया और बोला कि मुझे तुम पहचानते हो. ऑडियो में कहा गया कि मुझे तुम्हें, तुम्हारे पिता रामरतन साह और भाई कृष्णा साह की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये का सुपारी मिला हैं. तुम तीनों का फोटो आया हैं. मर्डर करने के लिए. तुम कब तक घर में छिपे रहोगे. जब तुम घर से बाह निकलोगे, तो तुम्हें हम जान से मार देंगे. तुम्हारे पिता और भाई की भी हत्या कर देंगे. उसने पूछा कि तुम मिथुन यादव से भी बढ़ कर है? बचना नहीं चाहते हो. सोच लेना.
पीड़ित ने पूर्व में भी रंगदारी व धमकी मिलने की बात कही
रंजीत साह ने बताया कि दो बज कर सात मिनट पर कॉल आया है. साहू परवत्ता दुर्गा मंदिर के पास घर हैं. यूको बैंक साहु परवत्ता में दुकान हैं. दो वर्ष पहले रंगदारी की दो लाख रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी गरैया के रवि पंडित ने दी थी. इस संबंध में परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रवि पंडित को जेल हुई थी. अज्ञात आरोपितों की धमकी से पूरा परिवार सहमा है. हर समय अनहोनी की संभावना बनी रहती है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष शंभु कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है, जिसे फोन पर धमकी मिली है, उनसे और जानकारी ली जा रही है, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.