14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआई की ये दो स्पेशल एफडी स्कीम्स बना रही करोड़पति, सीनियर सिटीजन को ज्यादा रिटर्न

SBI: एसबीआई की दोनों सेविंग स्कीम्स निवेश करना बेहद आसान है. आप अपने मोबाइल में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग या योनो मोबाइल ऐप से एसबीआई अमृत कलश और अमृत वृष्टि खरीद सकते हैं.

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) अपने लाखों ग्राहकों को करोड़पति बनने का मौका दे रहा है. बैंक के पास दो ऐसी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम्स हैं, जिसमें निवेश करने पर ग्राहकों को बंपर रिटर्न मिलता है. हालांकि, इन दोनों स्पेशल एफडी स्कीम्स में निवेश करने की मियाद 30 सितंबर 2024 को ही समाप्त हो रही थी, लेकिन इन दोनों स्कीम्स में ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए एसबीआई ने इनकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है. इसका मतलब यह कि अब बैंक के ग्राहक इन दोनों स्पेशल एफडी स्कीम्स में मार्च 2025 तक पैसा जमा कर सकते हैं. आइए, एसबीआई के इन दोनों स्पेशल एफडी स्कीम्स के बारे में जानते हैं.

एसबीआई अमृत कलश स्कीम

एसबीआई अमृत कलश स्कीम देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की स्पेशल एफडी योजना है. बैंक ने इस योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को की थी. इस योजना के तहत निवेश करने पर बैंक की ओर से ग्राहकों को 7.10% का सालाना रिटर्न दिया जाता है. इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को सालाना 7.60% रिटर्न मिलता है. यह एसबीआई की खास योजना है. इसमें 400 दिनों में सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अमृत कलश स्पेशल स्कीम में कोई भी व्यक्ति 400 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. अमृत कलश एफडी स्कीम के निवेशक मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज ले सकते हैं. 400 दिनों की एफडी से पहले अमृत कलश एफडी में समय से पहले पैसा निकालने पर बैंक लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज जुर्माने के रूप में काट लिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: महंगाई पर रघुराम राजन ने दी बड़ी चेतावनी, ऐसे तो आरबीआई से लोगों का उठ जाएगा भरोसा

एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम

अमृत कलश योजना की तरह ही एसबीआई ने ग्राहकों के लिए अमृत वृष्टि एफडी स्कीम भी शुरुआत की है. एसबीआई की यह नई स्कीम 15 जुलाई 2024 से लागू हो चुकी है. अमृत वृष्टि स्कीम के तहत ग्राहकों को 444 दिनों की जमा राशि पर 7.25% का सालाना रिटर्न मिलता है. इसके अलावा, एसबीआई अपनी नई स्कीम अमृत वृष्टि के तहत सीनियर सिटीजन अतिरिक्त 0.50% का रिटर्न देता है. यानी 444 दिनों की जमा राशि पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.75% तक रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने की अधिकतम राशि 3 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Scrap Policy: पुरानी गाड़ियों को बना दें कबाड़ और पाएं टैक्स से छूट का लाभ, सरकार दे रही बड़ा ऑफर

एसबीआई अमृत कलश और अमृत वृष्टि में ऐसे करें निवेश

एसबीआई की दोनों सेविंग स्कीम्स निवेश करना बेहद आसान है. आप अपने मोबाइल में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग या योनो मोबाइल ऐप से एसबीआई अमृत कलश और अमृत वृष्टि खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप अपनी नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाकर भी इन दोनों स्कीम्स में पैसा जमा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Confirm Train Ticket: फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए ऐसे कराएं ट्रेन का टिकट बुक, मिलेगी कन्फर्म सीट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें