17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder : चिकित्सकों पर हुए हमलों की सूची के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे सीनियर डॉक्टर

Kolkata Doctor Murder : राज्य सरकार भीड़तंत्र को बढ़ावा दे रही है. राज्य में कानून का शासन नहीं है. यहां न तो डॉक्टर और न ही पुलिस सुरक्षित हैं.

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का सीनियर डॉक्टरों ने भी समर्थन किया है. इस बीच, राज्य के वरिष्ठ डॉक्टर पिछले कुछ हफ्तों में डॉक्टरों पर हुए हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. आरजी कर मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई अगले हफ्ते होनी है.

लगाया आरोप : राज्य में न तो डॉक्टर सुरक्षित हैं और न ही पुलिस

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अतिरिक्त महासचिव और एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर्स के संयुक्त सचिव डॉ सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने के लिए कहने का अधिकार पूरी तरह खो दिया है, क्योंकि वह कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे राज्य के वकील ने सागर दत्ता अस्पताल में एक मरीज की मौत के लिए जूनियर डॉक्टरों को दोषी ठहराया.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने को बंगाल तैयार

राज्य सरकार भीड़तंत्र को दे रही है बढ़ावा

हमने डॉक्टरों पर हुए हमलों के समाचार पत्रों की कतरनों और वीडियो फुटेज सहित विवरण के साथ एक हलफनामा प्रस्तुत करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बात के सबूत के साथ हलफनामा दायर करना चाहिए कि मरीजों की मौत जूनियर डॉक्टरों की वजह से हुई है.डॉ गोस्वामी ने कहा कि अगर किसी मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है, तो क्या इसका मतलब यह है कि डॉक्टरों को इसके लिए पीटा जाना चाहिए? राज्य सरकार भीड़तंत्र को बढ़ावा दे रही है. राज्य में कानून का शासन नहीं है. यहां न तो डॉक्टर और न ही पुलिस सुरक्षित हैं.

Also Read : जेल में सीबीआइ ने अभिजीत मंडल और संदीप घोष से फिर की पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें