17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादित सामग्री की बिक्री से प्राप्त राशि लेने के लिए करें क्यूआर कोड का इस्तेमाल : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया.

लिट्टीपाड़ा. उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया. ट्रस्ट की दीदियों से गुतु गलांग में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. गुतु गलांग के दीदियों की समस्याओं पर जेएसएलपीएस के बीपीएम को ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने उत्पादित सामग्री की बिक्री से प्राप्त राशि लेने के लिए क्यूआर कोड लगाने को कहा. उन्होंने डाकिया योजना का अनाज भरने के लिए निर्माण हो रहे बोरा के बारे में रूबी मालतो से जानकारी ली. महिलाओं ने बोरा निर्माण के वक्त कमरे में गर्मी होने व छत से बारिश का पानी रिसने की शिकायत की. डीसी ने दीदियों की समस्याओं का जल्द निदान करने का आश्वासन दिया. रूबी मालतो ने डीसी को बताया कि लिट्टीपाड़ा के गुतु गलांग में रांची व खूंट्टी जिला को छोड़कर राज्य के 22 जिलों के लिए यहां से बोरा जाता है, जिसमें डाकिया योजना का अनाज का पैकिटिंग किया जाता है. बताया कि प्रतिदिन पांच हजार बोरा का निर्माण आदिम जनजाति दीदियां करती हैं. वही बरबट्टी, बाजरा, कुलथी (कुरथी) का बीज जिले के सभी प्रखंड के दीदियों को मुफ्त में दिया जाता है. वही दीदियों की ओर से उत्पादित बरबट्टी व बाजरा का क्रय भी गुतु गलांग ट्रस्ट की ओर से किया जाता है. पलाश ब्रांड के माध्यम से उत्पादित अनाज अरहर, कुलथी दाल, आटा, सरसों तेल आदि दीदियों की ओर से बिक्री भी जाती है. डीसी ने लिट्टीपाड़ा मुखिया शिव टुडू के कार्यों की सराहना की. पंचायत भवन के पास में स्थित गुतु गलांग के सामने बागवानी कराने की बात कही. पंचायत भवन के सामने पांच प्रकार के तुलसी का पौधा, एलोबेरा समेत शरीफा फल का पौधा लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने गुतु गलांग में कार्यरत दीदियों के लिए शौचालय व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ श्रीमान मरांडी को दिया. उन्होंने बीडीओ को भवन के छत को मरम्मत करने को लेकर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात डीसी ने लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन के समीप फलदार पौधे का भी रोपण किया. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, बीपीआरओ कमल पहाड़िया, सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार समेत जेएसएलपीएस के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें