16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असीम आस्था के साथ पूर्णिया में मनायी गई भगवान अग्रसेन की जयंती

बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन

पूर्णिया. बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की पूर्णिया शाखा की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती स्थानीय राजस्थान भवन में मनायी गयी. इस अवसर पर बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी नीलम अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन का जन्म 3124 ईशा पूर्व हरियाणा के प्रताप नगर में हुआ था. उन्होंने अग्रोहा में अपने साम्राज्य की स्थापना की थी. यहीं से अग्रवाल समाज का देश और दुनिया में प्रसार हुआ. उन्होंने कहा कि महाराजा पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने पशु बलि का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज अपने व्यापार एवं समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं. मारवाड़ी सम्मेलन के क्षेत्रीय मंत्री आलोक लोहिया ने कहा कि वर्ष 1976 में भारत सरकार ने इनकी जयंती पर डाक टिकट जारी किया. अग्रोहा धाम में इनके नाम से तकनीकी संस्थान महाविद्यालय एवं विद्यालय संचालित है. शाखा अध्यक्ष प्रदीप मित्रुका, शाखा सचिव प्रदीप अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुभाष मोदी, प्रमोद पंसारी, राज पंसारी आदि समेत अग्रवाल समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी निभायी.याद रहे कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज के संस्थापक कहे जाते हैंं. हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया जाता है. आज नवरात्रि का पहला दिन भी है. आज के दिन अग्रवाल समाज महाराज अग्रेसन की पूजा अर्चना करते हैं. फोटो- 3 पूर्णिया 5- कार्यक्रम में मौजूद मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें