-नेशनल मेडिकल कमीशन ने 10 नये मेडिकल कॉलेजों दाखिले की अनुमति दी, इस वर्ष अब तक 43 नये मेडिकल कॉलेज
संवाददाता, पटनामेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2024 में प्रवेश के तीसरे राउंड की काउंसेलिंग के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. योग्य उम्मीदवार वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. आठ अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. च्वाइस फिलिंग पांच से आठ अक्तूबर तक कर सकते हैं. सीट आवंटन रिजल्ट 11 अक्तूबर को जारी होगा. कॉलेज में एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग 12 से 18 अक्तूबर तक कर सकते हैं. एमसीसी नीट यूजी ऑल इंडिया कोटा की वेबसाइट पर दस नये अतिरिक्त गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को उक्त काउंसेलिंग में शामिल करने की घोषणा की गयी है, जिससे 150 एमबीबीएस सीटों का इजाफा होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित (यूआर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए 1,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
नये स्टूडेंट्स कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एमसीसी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड और दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण किया, उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई, उन्हें फिर से पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है. तीसरे राउंड के लिए नया पंजीकरण उन उम्मीदवारों के लिए खुला है, जिन्होंने पहले और दूसरे राउंड में पंजीकरण नहीं कराया हो. चाहे वो, पंजीकरण और सुरक्षा शुल्क सहित फीस का पूरा भुगतान कर चुके हों.
थर्ड राउंड में ऑल इंडिया कोटे के तहत 150 सीटें बढ़ीं
बढ़ी सीटों पर इसी वर्ष नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जायेगा. इसके तहत सर्वाधिक आठ नये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में एक तथा उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज शामिल होगा, जिसकी 15 प्रतिशत सीटें नीट यूजी ऑल इंडिया कोटा थर्ड राउंड काउंसेलिंग से भरी जायेगी. 85 प्रतिशत सीट्स उनकी स्टेट काउंसेलिंग प्रोसेस द्वारा भरी जायेगी. इस प्रकार 150 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स ऑल इंडिया कैंडिडेट्स से तथा 850 एमबीबीएस सीटें स्टेट कोटे के कैंडिडेट्स से भरी जायेंगी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश में आने वाले समय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी की जा रही है. कई राज्यों में अब तक 33 से अधिक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा जारी किये जा चुके हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 12, तेलंगाना के आठ, राजस्थान के पांच, मध्य प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के दो, आंध्रप्रदेश के एक, असम के एक व ओड़िशा के एक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग शुरू होने तक एलओपी मिल चुकी थी.———————
यहां खुले 10 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज
पारिजात मिश्रा ने बताया कि थर्ड राउंड की काउंसलिंग में जो नये मेडिकल कॉलेज प्रथम बार शामिल हो रहे हैं, उनमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बुलढाणा महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबरनाथ महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हिंगोली महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भंडारा महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमरावती महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज वाशिम महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गडचिरोली महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जालना महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हरिद्वार उत्तराखंड, ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज सोनभद्र, उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इस प्रकार 43 नये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कैंडिडेट्स प्रथम बार इस अकादमिक सत्र 2024 -25 में प्रवेश लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है