16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ होने का दिया गया प्रमाण-पत्र

झारखंड सरकार का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है : स्पीकर

नाला. मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र पावर सब स्टेशन में शिविर लगाकर दिया. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो उपस्थित थे. विभाके कार्यपालक अभियंता ने बिजली बिल माफी योजना के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार का लाभ गरीब मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलितों, पिछड़ों को मिल रहा है. सभी वर्गों के लोग जो विभिन्न प्रकार के ऋण के बोझ तले दबे हुए थे. ऋण के बोझ से मुक्त कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कृषि ऋण माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना को लागू किया है, जिसका लाभ सीधे तौर पर सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है. कहा कि 2013 के बाद ग्रामीण उपभोक्ता बिजली बिल नहीं चुका पाने के कारण काफी परेशान थे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे झारखंड में पुराना बिजली बिल माफी योजना लाई और 200 यूनिट फ्री बिजली देने का कार्य किया. ये ही नहीं क्षेत्र के हजारों किसानों का दो लाख रुपये तक केसीसी ऋण माफ किया गया है. अध्यक्ष ने कहा वर्तमान सरकार गांव के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व की भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए नहीं, बल्कि संपन्न लोगों के हित के लिए कार्य किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता अभिषेक आनंद, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें