17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : प्रकाश के इशारे पर अग्नि, राजू, परवेज व अन्य ने महेश मिश्रा पर चलायी थी गोली

Jamshedpur News : जेम्को मिश्रा बगान निवासी महेश मिश्रा पर 16 सितंबर को हुए फायरिंग में अग्नि पाठक, राजू यादव के अलावा परवेज, सोनू, रोहित और संदीप शामिल था. फायरिंग के लिये फंडिंग रांची के रिनपास में कैदी वार्ड में इलाजरत प्रकाश मिश्रा कर रहा था.

वारदात के दिन सुबह से ही महेश की रेकी कर रहा था गिरोह

रिनपास से प्रकाश मिश्रा करा रहा था फंडिंग

पूछताछ के बाद पुलिस ने अग्नि पाठक को भेजा जेल

Jamshedpur News :

जेम्को मिश्रा बगान निवासी महेश मिश्रा पर 16 सितंबर को हुए फायरिंग में अग्नि पाठक, राजू यादव के अलावा परवेज, सोनू, रोहित और संदीप शामिल था. फायरिंग के लिये फंडिंग रांची के रिनपास में कैदी वार्ड में इलाजरत प्रकाश मिश्रा कर रहा था. प्रकाश मिश्रा के इशारे पर ही गिरोह के सदस्यों ने महेश मिश्रा पर फायरिंग की थी. उक्त बातों का खुलासा फायरिंग के मामले में गिरफ्तार अग्नि पाठक ने पुलिस के समक्ष किया. पूछताछ में अग्नि पाठक ने पुलिस को बताया कि वारदात के दिन सुबह से ही वे लोग महेश मिश्रा पर नजर रख रहे थे. वह अक्सर शाम में जिम जाने के लिए निकलता है. इसी कारण उनलोगों ने शाम में फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद वे लोग सीवान चले गये. सीवान में वह एक पत्ता फैक्ट्री में काम कर रहा था. अग्नि पाठक से पूछताछ के बाद गुरुवार को टेल्को थाना की पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस पूर्व में राजू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने राजू यादव की निशानदेही पर एक पिस्तौल और तीन जिंदा गोली भी बरामद की थी. पुलिस के अनुसार रिनपास के कैदी वार्ड से ही प्रकाश मिश्रा गिरोह को संचालित कर रहा था. पूछताछ में अग्नि पाठक ने राजू यादव से महेश मिश्रा का विवाद होने की बात कही है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में सीवान निवासी व शातिर अपराधी परवेज के अलावा परसुडीह निवासी रोहित कुमार और संदीप कुमार की तलाश में जुटी है.

प्रकाश मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

पुलिस के अनुसार इस मामले में प्रकाश मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इसके अलावा अग्नि पाठक को भी रिमांड पर लिया जायेगा. फायरिंग में शामिल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. मालूम हो कि गत 16 सितंबर की रात जेम्को मिश्रा बगान में महेश मिश्रा पर बाइक सवार अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में महेश मिश्रा ने टेल्को थाना में अग्नि पाठक, राजू यादव, सोनू, परवेज व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें