23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : अपराधियों ने खाट पर सो रहे किसान को मारीं पांच गोलियां, हालत गंभीर, पीजीआइ रेफर

Gopalganj News : मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने दरवाजे के पास खाट पर सो रहे एक किसान को पांच गोलियां मार दी. मरा समझकर हवाई फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गये.

मांझा. मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने दरवाजे के पास खाट पर सो रहे एक किसान को पांच गोलियां मार दी. मरा समझकर हवाई फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने जख्मी छठू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में भी किसान की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. बाइक सवार अपराधियों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके के ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गयी है. ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और वारदात में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है. एसपी अवधेश कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी ली और थानाध्यक्ष तथा एसडीपीओ को अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सीने में तीन, तो पीठ में मारीं दो गोलियां बताया जाता है कि मांझा थाना के दुलदुलिया पिपरा गांव के छठू यादव बुधवार की रात अपने घर के बाहर दरवाजे पर सोये थे. इसी बीच देर रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दरवाजे पर पहुंच कर सोये किसान को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अपराधियों ने किसान के सीने में तीन गोलियां मारीं, उसके बाद पीठ में दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर घर से बाहर निकलें जख्मी के भाई हरि यादव ने अपराधियों कि पीछा किया, लेकिन अपराधी फायरिंग करते बाइक से नहर की तरफ फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन एवं थानाध्यक्ष संग्राम सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि अपराधियों के द्वारा किसान को कुल पांच गोलियां मारी गयी हैं. अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. पुलिस जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है. वहीं, इस मामले में एफएसएल टीम और टेक्निकल सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घटना से जुड़े कई साक्ष्य को बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें