21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा

शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार को शुरू हो गया

बक्सर. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार को शुरू हो गया. पहले दिन कलश स्थापन के साथ मां भगवती की आराधना का नौ दिवसीय अनुष्ठान किया गया. इसके बाद देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासना एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. पूजा-पाठ के कारण पंडालों से लेकर घर-घर वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो गया. देवी भक्त मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन किए और माता रानी के दर पर मत्था टेक मनोकामना पूर्ण होने की कामना किए. शारदीय नवरात्र का पर्व अश्विन मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है तथा नवमी तिथि को संपन्न होता है. नवमी तिथि को हवन के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी. देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : नवरात्र के पहले दिन देवी दर्शन के लिए मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं के तांता लग गए. तड़के विस्तर छोड़ नित्य क्रिया से निबटने के बाद श्रद्धालु स्नान किए और मंदिरों में चले गए. जहां चंदन, पुष्प, धूप, दीप व नैवेद्य अर्पित कर मां भगवती का विधि-विधान से पूजा किए. देर शाम मंदिरों में महा आरती की गई और प्रसाद वितरण किए गए. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई कलश स्थापन : शहर समेत जिले भर के दुर्गा पूजा पंडालों में कलश स्थापना किए गए. वैदिक विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों ने कलश स्थापित कराई. देवी मां के भक्त उपवास व्रत रखकर दुर्गा सप्तशती के पाठ किए. पर्व को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल रहा. पूजा को लेकर फूल की बिक्री बढ़ गयी थी. वहीं केसठ में प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ ही गुरुवार को आरंभ हो गया. इसके साथ ही दुर्गा सप्तसती के पाठ से घर, मंदिर व पूजा पंडाल गूंजने लगे हैं. केसठ नया बाजार स्थित मां भवानी मंदिर, दसियांव, केसठ, कतिकनार, रामपुर के काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं भक्तों की पूजा-अर्चना के लिए काफी भीड़ रही. इधर नया बाजार, पुराना बाजार, कतिकनार समेत अन्य स्थलों पर पूजा- पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गयी. जय माता दी के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में भक्ति धुन गूंजने लगे है. वहीं भक्तों ने अहले सुबह जगकर स्नान ध्यान किया. वही केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि दुर्गा पूजा समेत अन्य पर्व त्योहारों को लेकर बाजार समेत पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है. वहीं डुमरांव में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गयी. वहीं प्रखंड के कोरानसराय प्रमुख चौक के समीप श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सहित विभिन्न देवी मंदिरों में महिला-पुरूषों ने भक्तिमय माहौल में पूजा-अर्चना की. जिससे मंदिरों में काफी भीड देखने को मिली. इस दौरान कोरानसराय के पूजा समिति के सदस्य राजीव राज तिवारी ने बताया कि सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के सहयोग से हर वर्ष नवरात्र में पूजा समिति पूजा करती है. गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन इलाके विभिन्न क्षेत्रों में भक्तिभाव का माहौल बन गया है. आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है. मां दुर्गा की नौ रूपों में पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री है. इनमें से जो नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है ये सभी प्रकार की सिद्धियां देने वाली देवी हैं. इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही विराजमान होती हैं नवरात्रि के नौवें दिन इनकी उपासना होती हैं. इस अवसर पर नवरात्र के पहले दिन प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. जहां सुबह होते ही महिला श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंची थी, जहां मंदिर परिसर में देवी मां के भजन से भक्ति भाव का माहौल बना हुआ था, इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. जिससे परिवार के सभी दुख कष्ट दूर होते हैं. इस अवसर पर भक्त पूरे नौ दिनों तक उपवास रख देवी मां की अराधना करते हैं. वही नवरात्र के इस पावन अवसर पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के काली मंदिरों में भक्ति भाव के बीच श्रद्धालुओंं ने मां को मत्था टेक अपने परिवार के लोगों के लिए सुखमय जीवन की कामना की. वहीं टेढी बाजार स्थित पंडाल श्री बाल बालक दुर्गा पूजा समिति, टेढ़ी बाजार रोड के अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पूजा हो रहा है. वहीं कोषाध्यक्ष अकेला अशोक, सचिव राजू प्रसाद, मुख्य सलाहकार हरिनारायण पाठक, व्यवस्थापक विकास ठाकुर, प्रभारी सोनू गुप्ता, संयोजक राजन डीलर, राजू, चंदन, सोनू, विशाल, सोनू चौधरी, गोलू, बंकू केशरी, शशि कुमार, प्रितम, धौनी, अंशु, लालू की सराहनीय भूमिका है. अबकी बार टेढ़ी बाजार पंडाल पर मां आदिशक्ति का भव्य प्रतिमा के रुप में मां अपने भक्तो को दर्शन देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें