20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितामी गांव में चार लोग बीमार, एक मिले डयरिया के मरीज

चितामी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के अचानक बीमार हो जाने की सूचना पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची.

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के चितामी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के अचानक बीमार हो जाने की सूचना पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम में सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह और डॉ अर्णव चक्रवर्ती शामिल थे. विदित हो कि चितामी गांव के लोगों ने यह सूचना दी थी कि सहादत अंसारी, उनकी पत्नी सलातुन खातून, बहन सफेदा खातून और मां सबीरन बीबी किसी महामारी की चपेट में है, जिसमें बुधवार की रात्रि सबीरन बीबी की मौत हो गयी. हालांकि ऐसा बताया गया कि सबीरन बीबी अन्य बीमारियों से ग्रसित थीं. हृदयगति रुकने से मौत हो गयी है. इस बात की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग ने किया है. हालांकि इनमें से एक सदस्य सफेदा खातून को बार-बार शौच जाने की शिकायत पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग डायरिया के संभावित मरीज मान रहा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पायी है कि मरीज को डायरिया की शिकायत है या नहीं. सभी का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डटी हुई है. लगातार निगरानी कर रही है. कहतीं हैं डीसी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम चितामी गांव पहुंच गयी. डायरिया के मरीज को अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. – कुमुद सहाय, डीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें