24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, शहर में निकली भव्य कलश यात्रा

शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित पुलपार दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 301 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली.

प्रतिनिधि, मधुपुर शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित पुलपार दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 301 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. इससे पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना रहा. कलश यात्रा के दौरान पूरा मार्ग मां दुर्गा के जयघोष और सद्भावना के नारों से गूंजता रहा. पूजा समिति द्वारा आयोजित इस पवित्र कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारियों शंकर पंडित, राजेंद्र पंडित, राजेश पंडित और कृष्णा पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण और कलश पूजन से हुई. इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जो मंदिर से निकलकर शहर के प्रमुख स्थानों भगतसिंह चौक, पंच मंदिर रोड से होती हुई झील तालाब घाट तक पहुंची. यहां पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक कलश में संकल्प के बाद जल भरवाया. कलश शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए, ग्लास फैक्ट्री मोड़, थाना रोड, गांधी चौक और सरदार पटेल रोड को पार करते हुए पुनः मंदिर में प्रवेश की. श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वजा थामे, ढोल-नगाड़ों की धुनों के साथ पूरे जोश और भक्ति में सराबोर होकर मां दुर्गा का आह्वान किया. कलश यात्रा के समापन के बाद, अगले नौ दिनों तक मंदिर में दुर्गासप्तशती पाठ का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान भक्त मंदिर में आकर मां दुर्गा की आराधना करेंगे और धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे. शोभायात्रा का समापन पंचमुखी हनुमान मंदिर में माता के विग्रह की पुनः प्रतिष्ठा के साथ हुआ. मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष गौपाल प्रसाद बर्मन व रंजीत कु यादव, सचिव संतोष विश्वकर्मा, सह सचिव सुनील मनोहर, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी अंकित शरण, शुभाष डालमिया, गौरव जायसवाल, विकास शरण, दिलीप विश्वकर्मा, कृष खेड़िया, हार्दिक मोदी, मुकेश मेहरा, सीताराम रजवार, विवेक शर्मा, राजा बांसफोड़, पूर्व वार्ड पार्षद मंजू देवी व राजेश आनंद, विशाल शरण, शिवा पंडित, आशीष मोदी, अमित कलबलिया, संतोष पंडित, अंकित मोदी, विकास गुप्ता, कुंदन मोदी, अजीत वर्मन, प्रहलाद, नीलम, विकास शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें