अलीगंज.
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झप्पू मोड़ के समीप बीते बुधवार देर रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया. लाखों के सामान की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने साइकिल पार्ट्स की दुकान, सैलून और एक जेनेरल स्टोर का ताला तोड़ कर नकद सहित लाखों के सामान चोरी कर लिये. इस दौरान उन्होंने चौथे दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. सुधीर ठाकुर, प्रमोद कुमार, रिशुल रविदास, प्रवीण कुमार ने बताया कि हमलोग रोज की तरह शाम में अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. अगली सुबह जब हम दुकान पहुंचे तब देखा कि हमारी दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकानदार रिशुल रविदास ने बताया कि मैं पिछले दस वर्षों से साइकिल पार्ट्स व मरम्मत दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मेरे परिवार के जीवन-यापन का मात्र यही गुमटी सहारा था. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस मामले की पूरी जानकारी ली. घटना के बाद दुकानदारों में रोष व्याप्त है. इसे लेकर दुकानदारों ने थाने में आवेदन देकर, ठोस कदम उठाने एवं गश्ती करने का निवेदन किया. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि झप्पू मोड़ स्थित तीन दुकानों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है