22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : लापता नमन के मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची एसआइटी, पड़ताल जारी

Munger news : 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर निवासी नमन की थार मुंगेर के सोझी घाट पर खड़ी थी. पर, नमन का अता-पता नहीं था. दोस्त ने कहा कि नमन पानी में डूब गया.

Munger news : मुजफ्फरपुर निवासी गोपाल कुमार सिंह का पुत्र नमन कुमार 23 सितंबर को मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सोझी घाट से लापता है. कांड के खुलासे को लेकर बनायी गयी मुंगेर पुलिस की एसआइटी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. इसके कारण दोनों जिलों की पुलिस परेशान है, क्योंकि परिजन अपहरण करने और हत्या करने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करा रखे हैं.

मां ने दर्ज कराया है अपहरण का मामला

23 सितंबर को मुजफ्फरपुर निवासी गोपाल कुमार सिंह को सूचना मिली कि नमन की थार गाड़ी मुंगेर के सोझी घाट पर खड़ी है. पर, नमन का अता-पता नहीं है. इसके बाद परिजन मुंगेर पहुंचे. मुंगेर प्रशासन की मदद से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों ने कई दिनों तक नमन की खोज गंगा में की, क्योंकि नमन के दोस्तों ने परिजनों को बताया था कि नमन स्नान करने के दौरान गंगा में डूब गया. नमन की मां विद्योतमा सिंह ने कासिम बाजार थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र नमन कुमार का साजिश के तहत अपहरण करने की आशंका जतायी है. साथ ही उन्होंने हत्या कर शव को गंगा में फेंकने की आशंका भी जतायीहै. उनके बयान पर कासिम बाजार थाने में 26 सितंबर को मामला दर्ज किया गया. नमन की मां ने नमन के दोस्त रांची निवासी वैभव उर्फ विशाल शर्मा, उसकी मां वीणा देवी, सूरज चौधरी, अभिषेक उर्फ मुंशी समेत अन्य को नामजद किया है.

एसआइटी की जांच जारी

नमन अपहरण मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने एसआइटी का गठन किया है, जो लगातार मुंगेर, मुजफ्फरपुर एवं बेगूसराय जाकर मामले की जांच कर रही है. नमन बेगूसराय में किस-किस होटल में रहा, किससे मिला, उसके साथ कौन-कौन अंतिम समय सोझी घाट पर था उसकी जांच एसआइटी कर रही है. उसके दोस्तों से भी अलग-अलग पूछताछ की गयी, लेकिन एसआइटी को अब तक सिर्फ यही पता चल सका है कि नमन सोझी घाट में गंगा में डूबा था, जो गंगा की तेज धार में बह गया.एसआइटी अब यह जांच कर रही है कि नमन का गंगा में डूबना स्वभाविक था या उसे उसके दोस्तों ने गंगा में धक्का दे दिया था.

पुलिस ने दोस्त से की पूछताछ, वीडियो भी खंगाला

23 सितंबर को डायल-112 को गंगा में डूबने की सूचना दी गयी. इसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां पर नमन का दोस्त एवं बेगूसराय निवासी अभिषेक उर्फ मुंशी मिला. उसने पुलिस टीम को बताया कि पैर फिसलने के कारण नमन गंगा में गिर गया. जब उसे डूबते देखा तो वह भी गंगा में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा. इसके बाद वह किसी तरह बच कर बाहर निकला.एसआइटी को भी मुंशी ने अपने बयान में वही बताया जो डायल-112 को बताया था. इधर एसआइटी ने घटनास्थल सोझी घाट के समीप घटना के समय मौजूद स्थानीय लोगों की पहचान कर उनसे भी पूछताछ की. कुछ लोगों के मोबाइल के वीडियो की भी जांच की, क्योंकि कुछ लोगों ने घटना के वक्त वीडियो लिया था. वीडियो में नमन के साथ दोस्त तो दिख रहे हैं, लेकिन नमन के डूबने का स्पष्ट वीडियो नहीं मिल सका. इसके कारण एसआइटी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी.

विभिन्न बिंदुओं पर जारी है जांच : एसपी

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नमन मामले में एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है, जो लगातार मामले की तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई है. नमन का अपहरण किया गया या नहीं, उसे गंगा में धक्का दिया गया था या डूबना स्वभाविक था समेत अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें