15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में मोबाइल संग सामान छीन कर भागे बदमाश

बुधवार की देर रात 1 बजे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक चलने वाली 05219 क्लोन एक्सप्रेस में सफर कर रही बेबी देवी के साथ छिनतई की वारदात प्रयागराज स्टेशन के पास हुई.

मुजफ्फरपुर. चलती ट्रेन में महिला यात्री से पर्स, मोबाइल के साथ सामान छीन कर बदमाश भाग निकले. लेकिन ट्रेन स्कॉर्ट पार्टी और टीटीई को इसकी भनक तक नहीं लगी. बीते बुधवार की देर रात 1 बजे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक चलने वाली 05219 क्लोन एक्सप्रेस में सफर कर रही बेबी देवी के साथ छिनतई की वारदात प्रयागराज स्टेशन के पास हुई. कोच के यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया, तब तक बदमाश फरार हो गये. रौशन कुमार ने रेलमदद व रेलवे के अधिकारियों को टैग कर इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरपीएफ से लेकर जीआरपी की हलचल तेज हुई. पहले मामले में आरपीएफ दिल्ली डिवीजन की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गयी. वहीं प्रयाग राज में ही शिकायत दर्ज करायी गयी. रौशन ने बताया कि उनकी मां और पिता ट्रेन के एस-2 कोच में 4-5 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे. रात के एक बजे प्रयागराज स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली, इसी दौरान करीब तीन की संख्या में बदमाशों ने सामान छीन लिया. उन्होंने बताया की कोच में करीब आधा दर्जन यात्रियों का सामान तेजी से झपट कर बदमाश भाग निकले. बेबी देवी सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो दिल्ली जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें