17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में नौकरी दिलाने के बहाने लाखों की ठगी, दो लोग गिरफ्तार

दुर्गापुर के एक नामी अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित बेरोजगार युवाओं की शिकायत पर न्यू टाउनशिप थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर के एक नामी अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित बेरोजगार युवाओं की शिकायत पर न्यू टाउनशिप थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम शुभाशीष बनर्जी व संजय मुखर्जी बताये गये हैं. दोनों लावदोहा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के निवासी हैं.

गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. लॉकअप में आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ में लग गयी है, धोखाधड़ी को लेकर पीड़ित युवाओं ने एक अक्तूबर को न्यू टाउनशिप थाने में शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर के विधाननगर स्थित मिशन अस्पताल में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी की शिकायतें पुलिस को समय-समय पर मिलती रही हैं. ऐसे ही मामले में कुछ माह पहले अस्पताल के दो कर्मचारी गिरफ्तार भी किये गये थे.

उसके बाद कुछ पीड़ित युवाओं ने फिर धोखाधड़ी की शिकायत थाने में जाकर की थी. उसकी बुनियाद पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. इस क्रम में अस्पताल की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. न्यू टाउनशिप के थाना प्रभारी मानव घोष ने बताया कि अस्पतालों में नौकरी दिलाने के बहाने बेरोजगार व जरूरतमंद युवाओं से ठगी करने का गिरोह सक्रिय है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकअप में दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करनेवाले गिरोह के बाकी सदस्य भी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें