17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वाया बलिया के ठहराव के लिए रेलमंत्री से चेंबर की गुहार

पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर पूर्व सांसद व डीआरएम के आश्वासन के बावजूद अब तक कुछ ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है. इसे लेकर पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुरुवार को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) चेतनानंद सिंह को फिर पत्र लिखा गया है.

पानागढ़.

पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर पूर्व सांसद व डीआरएम के आश्वासन के बावजूद अब तक कुछ ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है. इसे लेकर पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुरुवार को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) चेतनानंद सिंह को फिर पत्र लिखा गया है. पानागढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार रतन अग्रवाल ने बताया कि पानागढ़ स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री से फिर अनुरोध किया गया है. पानागढ़ मोटर डिस्पोजल और पुराने मोटर पाटर्स हब के लिए प्रसिद्ध है, जिसे पूर्वी भारत का सबसे बड़ा हब कहा जाता है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और एयरफोर्स ट्रेनिंग सेंटर के साथ सबसे बड़ा आर्मी बेस कैंप यहीं स्थित है. पश्चिम बंगाल के चार जिले, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बीरभूम व बांकुडा आपस में सटे हुए हैं. पानागढ़ में ही देश के सबसे बड़े उर्वरक संयंत्र, इमामी सीमेंट उद्योग एवं मैट्रिक्स आदि कारखाने स्थापित हैं. पानागढ़ औद्योगिक पार्क ने इस स्थान का औद्योगिक महत्व बढ़ा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे लुधियाना (पंजाब) से डानकुनी (पश्चिम बंगाल) तक समर्पित माल ढुलाई गलियारा विकसित करने पर विचार कर रहा है, जो पानागढ़ स्टेशन से होकर गुजरेगा. पानागढ़ में ज्यादातर लोग झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश से आकर बसे हुए हैं. समाज कल्याण संगठन होने के नाते, वाणिज्य मंडल ने पानागढ़ के लोगों की ओर से पानागढ़ स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव व विस्तार का अनुरोध किया है. पानागढ़ चेंबर चाहता है कि पानागढ़ स्टेशन से गुजरनेवाली कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस(वाया बलिया) के साथ ही कुछ अन्य दूरगामी ट्रेनों का इस स्टेशन पर ठहराव दिया जाये.

गौरतलब है कि 15047/15048 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस के पानागढ़ स्टेशन पर ठहराव कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस (वाया सीवान) और (वाया नरकटियागंज) ट्रेनों के ठहराव का भी आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है. बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया ने आसनसोल डीआरएम के समक्ष पानागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के समय पूर्वांचल एक्सप्रेस की दोनों ट्रेनों के ठहराव का भरोसा दिया था. लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्य नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें