प्रखंड के चटकपुर मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेड़ो सरनाटोली की टीम ने रातू एफसी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. गांधी जयंती के मौके पर आयोजित फाइनल मुकाबले मे दोनों टीमो के एक-एक गोल करने पर मैच बराबरी पर रहा. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में बेड़ो सरनाटोली की टीम ने सात-छह से मैच जीत लिया. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर जंगबाज फुटबॉल क्लब टाकू व चौथे स्थान पर टीको की टीम रही . प्रतियोगिता मे 32 टीमें शामिल हुई. विजेता टीम रातू को विनर कप के साथ 17 हजार रु नकद व खस्सी उपविजेता टीम बेड़ो को रनर कप के साथ 13 हजार नकद व खस्सी, तीसरे स्थान पर रही जंगबाज टाकू की टीम को सात हजार रु नकद व खस्सी तथा चौथे स्थान पर रही टीको की टीम को पांच हजार रु नकद व खस्सी देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीमा पंचायत की मुखिया द्रोपति देवी, अनिल टाना भगत, पंचायत समिति सदस्य रौशनी टोप्पो, सेवानिवृत्त शिक्षक बरतु राम, रामनाथ महली व खुर्शीद आलम ने खेल मैदान के भूमि दाता तथा कई ग्रामीणों को सम्मानित किया.
उपस्थित लोग : मौके पर असीम टोप्पो, प्रदीप महतो, चामू मुंडा, अर्जुन टोप्पो, आलोक कुजूर, शंकर उरांव, सुरेंद्र साहू, दिलीप उरांव व एरिक टोप्पो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है