24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान : जय मंगल सिंह

Bokaro News: जरीडीह में बेरमो विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास, कहा : पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत

जैनामोड़, जरीडीह में गुरुवार को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कई योजनाओं की आधारशिला रखी. विधायक ने योजनाओं के संवेदकों को निर्देश दिया की गुणवत्ता के साथ सभी निर्माण कार्य कराया जाये. योजनाओं के कार्य का समय सीमा को भी ध्यान रखे. योजनाओं में डीएमएफटी मद से प्रखंड अंतर्गत वनचास और बहादुरपुर के बीच दौराबेड़ा में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, डीएमएफटी से जैना में बैंक ऑफ बड़ौदा मस्जिद के समीप से एनजेएस इंटर कॉलेज तक आरसीसी नल का निर्माण कार्य होगा. जैना पंचायत स्थित होटल पार्क से लेकर नंदलाल महतो के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, जैना पंचायत राजपूत टोला स्थित लक्ष्मी सिंह के घर से लेकर काशीनाथ सिंह के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण शामिल है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि दौरा बेड़ा में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों (लगभग 30 हजार लोगों) को आवागमन में सहूलियत होगी.अब जरीडीह प्रखंड के सुदूर अराजू, भस्की, बेलडीह, गायछंदा आदि पंचायत के लोग बहादुरपुर होते हुए बेरमो अनुमंडल की कम दूरी तय कर पहुंच पायेंगे. आदिवासी बहुल दौरा बेड़ा में पुल का निर्माण के लिए दो महीना पहले ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ी, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस उच्च स्तरीय पुल का ऑनलाइन शिलान्यास किये थे. मौके पर मुखिया राजू तिवारी, दिनेश सिंह, बिनोद सिंह, सुबोध मिश्रा, पंसस पंचानन महतो, बलराम तिवारी, विजयमल सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, विक्रम दे, अविनाश माधव, आजाद अंसारी, पंकज मरांडी, सरवन कुमार, अकबर अंसारी, भोला महतो, विधायक प्रतिनिधि विनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, सूर्यनारायण मांझी, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें