बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) की ओर से 19 अक्तूबर को आहूत हड़ताल के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को मौन जुलूस निकाल कर हड़ताल का नोटिस दिया गया. बीएकेएस के अधिकारियों व सदस्यों के साथ-साथ बीएसएल कर्मियों ने मुंह पर उंगली रखकर जुलूस में शामिल हुए. प्रशासनिक भवन के समक्ष औद्योगिक संबंध विभाग के सहायक महाप्रबंधक मो. आरिफ हुसैन को हड़ताल नोटिस सौंपा. हड़ताल नोटिस की प्रति उप मुख्य श्रमआयुक्त (कें.) धनबाद, सीएलसी, डीसी, एसपी को भी भेजा गया है. बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल कर्मियों का बोनस फॉर्मूला शुरू से विवादित रहा है. मात्र तीन यूनियनों के हस्ताक्षर से कठिन गणितीय फॉर्मूला को सेल प्रबंधन की ओर से जबरदस्ती लागू किया गया. इसके आधार पर अधिकतम 28,000 रुपये बोनस राशि हीं बन रही थी, चाहे प्रोडक्शन व मुनाफा कितना भी हो. बोनस फॉर्मूला निरस्त करने को लेकर बीएकेएस ने कई बार पत्राचार किया था. 28 सितंबर को मशाल जुलूस भी निकाला था.
नोटिस में उठाये गये मुद्दे :
वेज रिवीजन का एमओए, 15 प्रतशित एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्क्स व 39 माह का फिटमेंट एरियर, 58 माह का पर्क्स का एरियर का भुगतान, एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन बंद हो, प्रति टन क्रूड स्टील प्रोडक्शन के हिसाब से प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागू हो, बोकारो के स्थानांतरित कर्मचारियों का स्थानांतरण वापस हो, बीएसएल में सीक्रेट बैलेट इलेक्शन के तहत यूनियनों का मेंबरशिप वेरिफिकेशन कराया जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है