24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील व धार्मिक स्थल पर बरती जाये विशेष चौकसी : डीएम

संवेदनशील व धार्मिक स्थल पर बरती जाये विशेष चौकसी : डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान विधि व्यवस्था पहले से दुरुस्त रखने के लिए डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये डीएम ने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों मंदिर व मस्जिद पर विशेष चौकसी बरती जाये.

मूर्ति विसर्जन के लिए व्यवस्थापक व संचालक को लाइसेंस लेना आवश्यक

भीड़ प्रबंधन व विधि व्यवस्था संधारण के लिए चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था हो. पंडाल निर्माण व मूर्ति विसर्जन के लिए व्यवस्थापक व संचालक को लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. पंडाल व्यवस्थापक व मूर्ति विसर्जन संचालकों में से वालंटियर के रूप में 20-25 व्यक्तियों का आधार कार्ड, पहचान पत्र व फोटोग्राफ संबंधित थाना में देना अनिवार्य होगा. दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा व प्रवेश तथा निकास द्वार महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बनाने के लिए पहले से ही पंडाल व्यवस्था व संचालकों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

पंडालों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा व मूर्ति विसर्जन पर नजर बनाये रखने तथा वीडियोग्राफी कराने तथा निर्धारित तिथि व समय पर मूर्ति विसर्जन तय रूट से ही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग बिहार लाउडस्पीकर का संचालन व उपयोग नियंत्रण अधिनियम 1955, बिहार लाउडस्पीकर का संचालन व उपयोग नियंत्रण नियमावली 1951 व ध्वनि प्रदूषण नियमावली 2000 का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.

आने वाले आमजनों को किसी प्रकार की न हो असुविधा

डीएम ने निर्देश दिया कि यातायात ट्रैफिक की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करें, ताकि आने वाले आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, इसके लिए डीजे संचालकों के साथ पहले से ही बैठक कर, उन्हें सभी चीजों से अवगत करा दें. सभी पंडालों में फायर ब्रिगेड व बाल्टी में बालू की व्यवस्था तथा पंडालों में वालंटियर को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंडाल व्यवस्थापक से समन्वय स्थापित करें. नये व पुराने पंडालों को पहले से ही चिन्हित करें. दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन जिले में कहां-कहां होता है, उसकी सूची पहले से ही तैयार कर, विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें