24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे: थानाध्यक्ष

जोकीहाट थाने में हुई शांति समिति की बैठक

जोकीहाट. दुर्गा पूजा को लेकर जोकीहाट थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे. नपं जोकीहाट व बहारबाड़ी दुर्गा पूजा समिति की ओर से सदस्यों ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की. जनप्रतिनिधियों ने खुले तौर पर कहा कि पर्व त्योहार को देखते हुए जोकीहाट महलगांव पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे चल रहे अवैध मांस-मछली की दुकानों को अविलंब बंद कराया जाये. सब इंसपेक्टर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि नोटिस जारी कर सभी दुकानदारों को बुलाकर हटाने का निर्देश दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार राम ने की. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रोक रहेगी. सभी पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरा लगाना है. पूजा पंडालों में असामाजिक तत्वों की हरकतों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है. बैठक में जिला पार्षद वाजुद्दीन, रंजीत भगत, पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान, मुखिया प्रतिनिधि अख्तर आलम, वसीमुर्रहमान, पूर्व मुखिया मायानंद यादव, मेराज आलम, इमरान साबिर, जफर अंजुम, मुखिया उमेश पासवान, समाजसेवी राहिल अहमद, मदन यादव, सब इंसपेक्टर गुलशन कुमार, नीतेश सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

दुर्गा पूजा को लेकर चांदनी चौक की सड़क को किया अतिक्रमणमुक्त

अररिया. दुर्गा पूजा में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार की दोपहर चांदनी चौक की सड़क को पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त कराया. मुख्यालय के चांदनी चौक से व्यवहार न्यायालय परिसर तक एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अभियान चला. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने सड़क के बीच में बनी रेलिंग व सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों को फुटकर दुकानदारों द्वारा खाली करवाकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया. कार्रवाई से फुटकर दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा. इसके साथ ही पूजा को देखते हुए एसडीपीओ ने नगर थानाध्यक्ष समेत यातायात थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.

————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें