फारबिसगंज. पीडीएस दुकानों में पात्र लाभुकों को खाद्यान्न सहज तरीके से मिले, इसको लेकर विभाग के पदाधिकारी सक्रिय हैं. इसी क्रम में डीएसओ संजय कुमार ने गुरुवार को फारबिसगंज शहरी क्षेत्र के आधा दर्ज पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. डीएसओ ने जुम्मन चौक वार्ड संख्या 01 के पीडीएस दुकानदार शहजादा अंसारी की दुकान पर लाभार्थियों से बातचीत की. जानकारी लिया कि खाद्यान्न के उठाव में किसी प्रकार का कोई परेशानी तो नहीं होती है. ससमय खाद्यान्न मिलता है या नहीं. डीएसओ ने खाद्यान्न का वितरण व पीडीएस दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न के स्टॉक का भौतिक सत्यापन पॉश मशीन से किया. लाभार्थियों से कहा कि जिस लाभार्थी ने अब तक ई केवाईसी नहीं कराया है वे ई केवाईसी करा लें. वहीं वार्ड 08 के पीडीएस डीलर शंभु दयाल, वार्ड संख्या 09 के पीडीएस डीलर शुभम कुमार व वार्ड संख्या 24 के पीडीएस डीलर मनोज कुमार भगत, वार्ड संख्या 25 के पीडीएस डीलर राजेश कुमार भगत के पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है