कटिहार. कटिहार स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट कोसी रेलवे मैदान में आयोजित की गयी. इसमें जिला के चार फुटबाल टीम ने भाग लिया. हवाई अड्डा फुटबाल क्लब, ब्लेक डायमंड फुटबाल क्लब, आर्मी फुटबाल क्लब व आदिवासी फुटबाल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें आर्मी फुटबाल क्लब और हवाई अड्डे फुटबाल क्लब पहला मैच जीत कर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में आर्मी फुटबाल क्लब ने हवाई अड्डा फुटबाल क्लब से दो गोल के मुकाबले छह गोल से पराजित किया. आर्मी टीम में आर्मी सीओ की कप्तानी में टीम ने छह गोल दाग कर बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. आर्मी टीम मैनेजर रुपेश लामा थे. कटिहार स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव दिलीप कुमार साह उर्फ भोला ने बताया कि इस अवसर पर रेफरी की भूमिका में बिहार फुटबाल पैनल रेफरी संजय कुमार, शुभम कुमार, सुनील मूर्मू, विजय हेम्ब्रम एवं राहुल टुड्डू ने सहयोग किया. जिला फुटबाल संघ के संरक्षक रमेश केडिया उपाध्यक्ष जेपी शर्मा, बबन झा की उपस्थिति में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को कप प्रदान किया. कटिहार स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक उदय साधु खां एवं शंकर साह, अध्यक्ष भवेश कुमार उपाध्याय, अभिनंदन पासवान एवं दिनेश पांडे (निगम पार्षद), सचिव दिलीप कुमार साह, कोषाध्यक्ष, शुभम कुमार सिकंदर राऊत, बिनोद चौधरी, गोविंद सहनी, आशिष साह, कृष्णा राउत, मिलन कुमार आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है