कटिहार. जिले के गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर लगातार तीसरे दिन भी वृद्धि दर्ज की गयी है. बुधवार को इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि महानंदा नदी के जलस्तर में गुरुवार को भी कमी दर्ज की गयी है. हालांकि महानंदा नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में गुरुवार की सुबह में 27.52 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.54 मीटर हो गया है. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर सुबह में जलस्तर 30.74 मीटर दर्ज किया गया है. जबकि दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.76 मीटर हो गया है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर गुरुवार की सुबह जलस्तर 30.77 मीटर दर्ज की गयी. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.79 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास गुरुवार की सुबह में 31.32 मीटर था. इसी दिन दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 31.32 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर गुरुवार की सुबह में 28.31 मीटर था. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 28.35 मीटर हो गया है. महानंदा नदी के जलस्तर में कमी से राहत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है