दो दिनों के अंदर सभी जर्जर सड़कों को करें दुरूस्त, नहीं तो होगी कार्रवाई : आयुक्त
मुंगेर
आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व प्रारंभ हो गया है. जो अगले दस दिनों तक चलेगा. इस स्थिति में शहर के सड़कों की जो स्थिति है, वह सही नहीं है. चूंकी मुंगेर की दुर्गा पूजा एवं विसर्जन अत्यंत ही प्रसिद्ध है और इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. विसर्जन के दौरान सड़कों की जर्जर स्थिति से परेशानी उत्पन्न हो सकती है और विधि व्यवस्था संधारण में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस स्थिति में सभी जर्जर सड़कों को दो दिनों के अंदर पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि विशेष कर बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर की सभी जर्जर सड़कों को शीघ्र बना लें. इसके आलावा पूरे दुर्गा पूजा के दौरान बुडको अथवा गैस पाइप लाइन बिछाने वाली एजेंसी सड़कों पर कोई भी गढ्ढा नहीं खोदेंगे और न ही उस कारण से सड़क अथवा पेय जलापूर्ति प्रभावित होनी चाहिए. उन्होंने सभी विभागों के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी कार्य कर तो लेते हैं, परंतु उसके बाद सड़क की स्थिति खराब होती है. उसे जस की तस छोड़ देते हैं, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आगे से ऐसा कार्य न करें,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है