बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी के साथ फैलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा है. पानी की चपेट में पूरी तरह प्रखंड के फुलवार उत्तरी, फुलवार दक्षिणी, पचरुखा पूर्वी, पचरुखा मध्य, जनेरवा, रोहिनिया, पचरुखा पश्चिमी, सेमरा सहित अन्य कई पंचायतों के गांव, खेतों व सरेह में बाढ़ का पानी है. पानी अब नए इलाके अजगरी, सिसवा पूर्वी, सिसवा पश्चिमी पंचायत में भी फैलने लगा है. सेमरा के कपरसंडी, भीष्वा, पचरूखा पश्चिमी के मोखलिसपुर, पचरूखा मध्य के गोबरी, पचरूखा पूर्वी पंचायत के सुंदरपुर, अजगरवा, खैराघाट सहित अन्य गांव में बाढ़ ज्यादा कहर बरपा रही है. उक्त तीनों पंचायत के ग्रामीणों का एक मात्र सहारा नाव ही रह गया है. ग्रामीण नाव या अपनी जान को जोखिम में डालकर पैदल पानी पार कर जिला मुख्यालय से आवागमन कर रहे है. अजगरी स्थित बंजरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भी बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर चुका है. गुरुवार को सुबह कार्यालय में कार्य करने पहुंचे कर्मियों ने पानी पार कर कार्यालय पहुंचे. और कागजात व सामानों को सुरक्षित स्थानों पर रख वापस घर लौट गए. अंचल प्रशासन के द्वारा गुरुवार को फुलवार उत्तरी पंचायत के घोड़मरवा व सेमरा पंचायत के कपरसंडी, भीष्वा गांव में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया. वही सीओ रोहन रंजन सिंह ने सेमरा, जनेरवा, फुलवार उत्तरी, रोहिनिया, सहित अन्य पंचायत के गांव में पहुंच बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले और पानी का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है