9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बीएड काॅलेजों में रिक्त 1847 सीटाें पर नामांकन के लिए काॅलेज आवंटन सूची जारी

Darbhanga News:सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने विशेष केंद्रीयकृत काउंसेलिंग के सेकेंड राउंड के तहत 14 विश्वविद्यालय के 341 बीएड कॉलेजों में रिक्त 1847 सीट पर नामांकन के लिए कॉलेज आवंटन सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने विशेष केंद्रीयकृत काउंसेलिंग के सेकेंड राउंड के तहत 14 विश्वविद्यालय के 341 बीएड कॉलेजों में रिक्त 1847 सीट पर नामांकन के लिए कॉलेज आवंटन सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है. चयनित सूची में पूर्व के कॉलेज आवंटित गैर नामांकित छात्रों को शामिल नहीं किया गया है. सीइटी कार्यालय ने नामांकन के लिए सेकेंड एवं थर्ड दोनों राउंड के लिए एक साथ शिड्यूल जारी किया है. दूसरे राउंड के तहत नामांकन के लिए जारी सूची में शामिल छात्र-छात्रा गुरुवार से पांच अक्तूबर तक आंशिक शुल्क तीन हजार रुपये ऑनलाइन जमा कर सेलेक्शन लेटर प्राप्त कर सकते हैं. चयनित छात्रों की काउंसेलिंग व नामांकन संबंधित विवि में चार से छह अक्तूबर तक होगा. इसके लिए छात्रों को नामांकन शुल्क का ड्राफ्ट सहित शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ काउंसेलिंग सेंटर पर जाना होगा. वहीं तीसरे राउंड के तहत रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन के लिए सात अक्तूबर को कॉलेज आवंटन सूची प्रकाशित की जायेगी. सूची में शामिल छात्र- छात्रा सात से नौ अक्तूबर तक तीन हजार रुपए आंशिक शुल्क जमा कर चयन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. काउंसेलिंग सह नामांकन आठ से नौ अक्तूबर तक लिया जायेगा. तीसरे राउंड के बाद नहीं मिलेगा नामांकन का मौकाबताया जाता है कि तीसरे राउंड के बाद इस सत्र में नामांकन का मौका छात्रों को नहीं मिल पायेगा. 341 बीएड कॉलेजों में कुल 37300 सीटों के विरुद्ध अब तक कुल 35453 यानी 95.05 प्रतिशत छात्रों का नामांकन हो चुका है. प्रदेश स्तर पर 14 विश्वविद्यालय के 341 बीएड कॉलेजों में से लगभग 320 कॉलेजों में सीट फूल हो गया है. विश्वविद्यालयवार कुछ-कुछ कॉलेजों में सीट रिक्त है.

विश्वविद्यालय का नाम – कॉलेज की संख्या – स्वीकृत सीट – नामांकन – रिक्त सीट

एकेयू पटना – 33 – 3300 – 2877 – 123बीएमएमयू मधेपुरा – 12 – 1250 – 1207 – 43

बीबीएबीयू मुजफ्फरपुर – 52 – 6150 – 5882 – 268

जेपीयू छपरा – 15 – 1500 – 1437 – 63

केएसडीएसयू दरभंगा – 01 – 100 – 99 – 01

लनामिवि दरभंगा – 33 – 3750 – 3595 – 155

मगध विवि बोधगया – 48 – 6000 – 5736 – 264

एमएमहकयू पटना – 32 – 3200 – 2953 – 247

मुंगेर विवि – 05 – 500 – 430 – 70

पाटलिपुत्रा विवि पटना – 58 – 6600 – 6233 – 367

पूर्णिया विवि – 10 – 1100 – 1038 – 62

टीएमबीयू भागलपुर – 14 – 1500 – 1401 – 99

पटना विवि – 03 – 300 – 290 – 10

वीकेएसयू आरा – 20 – 2350 – 2275 – 75

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें