19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित लोगों ने सामुदायिक किचन का किया बहिष्कार

रंगरा अंचल के बाढ़ प्रभावित लोगों ने सामुदायिक किचन का बहिष्कार किया

रंगरा अंचल के बाढ़ प्रभावित लोगों ने सामुदायिक किचन का बहिष्कार किया. बाढ़ प्रभावित सधुआ, चापर के लोग कटरिया रेलवे स्टेशन पर पन्नी व तिरपाल टांग कर रह रहे हैं. रंगरा अंचल की ओर से कटरिया रेलवे स्टेशन पर सामुदायिक किचन की शुरुआत की गयी है. बुधवार की रात बाढ़ से प्रभावित लोगों ने खाने का विरोध किया. सधुआ गांव की यशोदा देवी, सुकनी देवी, दुखन देवी, संगीता रानी ने बताया कि सामुदायिक किचन के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. बिना जानकारी के हम लोग क्यों खाने जायेंगे. इसीलिए हम लोगों ने खाने का विरोध किया और खाना नहीं खाया. सधुआ वार्ड 11 के अनुज कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के पहले से हम लोग कटरिया रेलवे स्टेशन पर रह रहे हैं. अंचल से पूरे पंचायत को सौ प्लाटिंग पन्नी दी जा रही थी, जबकि वार्ड में ही करीब 200 घर है, इसमें हम कैसे बांटेंगे. गांव जाने के लिए नाव की सुविधा नहीं है. लोग जितने बार गांव जाते हैं, प्रत्येक व्यक्ति से 20 रुपये नाव वाला लेता है.

हंगामा की सूचना पर पहुंचे सीओरंगरा अंचल के सीओ आशीष कुमार कटरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों को समझाया कि आप सभी के लिए सामुदायिक किचन का व्यवस्था की गयी है. जिन लोगों को प्लास्टिक पन्नी नहीं मिली है उन लोगों के नाम की सूची विभाग को भेजी जायेगी. बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में सात हजार रुपये दिये जायेंगे. लोगों ने सीओ से शौचालय, चापाकल, नाव व प्लास्टिक पन्नी की मांग की.

रंगरा ब्लॉक में घुसा बाढ़ का पानी

रंगरा ब्लॉक में मंगलवार से बाढ़ का पानी घुसने लगा है. गुरुवार की दोपहर रंगरा ब्लॉक जाने वाली सड़क पर बाढ़ के पानी की बढ़ोतरी हुई है. ब्लॉक आने-जाने वाले लोगों व पदाधिकारियों को काफी परेशानिायों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें