11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : सीएमओ में तैनात सिपाही के सिर में चाकू मारा

स्कूटी सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम

रांची़ अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप एक सिपाही के सिर में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल का नाम राहुल है. वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं. इन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि वह एक अक्तूबर की शाम पांच बजे डोरंडा अपनी दीदी से मिलने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में अरगोड़ा चौक पर शाम सात बजे के करीब स्कूटी सवार दो लोग अचानक मेरी मोटरसाइकिल के सामने आ गये. किसी तरह मैंने उन्हें बचाया. साथ ही उनसे कहा कि ध्यान से गाड़ी चलाइये. इसके बाद वे लोग मेरी गाड़ी का पीछा करने लगे. गाड़ी चलाने के दौरान वे लोग मेरा हाथ पकड़कर खींचने लगे. डर से मैंने सहजानंद चौक पर अपनी गाड़ी रोक दी़ इतने में दोनों युवक मेरे साथ हाथापाई करने लगे. मैंने उनसे कहा कि मैं पुलिस में हूं और अभी सादे लिबास में हूं. इसके बाद भी एक लड़के ने चाकू से सिर पर वार कर दिया. वहीं दूसरे लड़के ने मुक्का से सिर पर जोर से माराए जिससे में वहीं पर गिर गया. उस वक्त वहां ट्रैफिक पुलिस भी नहीं थी कि उनसे मदद मांगता. इस वजह से दाेनों युवक घटना के बाद भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें