रांची़ वाहन चेकिंग के दौरान चेन छिनतई करने वाले सरगना सहित दो लोगों को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी कलाल टोली निवासी साकिब उर्फ देवा, हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली निवासी अली उर्फ कल्लू शामिल हैं. इनके पास से एक स्कूटी भी बरामद की गयी. इस पर कोई नंबर नहीं था. पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि वे लोग गिरोह बनाकर चेन छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. इसके अलावा मोबाइल छिनतई और लूट की वारदात को भी अंजाम देते हैं. उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को अरगोड़ा पुलिस ने चेन छिनतई में सहजानंद चौक के समीप मो कैफ को पकड़ा था. उसने देवा का नाम बताया था. कहा था कि वह गिरोह को संचालित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है