14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों को तत्काल राहत दिलाये सरकार : अखिलेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र संवाददाता, पटना बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के कल्याण और पीड़ितों के पुनर्स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. अपने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है कि राज्य में कोसी, गंडक, महानंदा, कमला बलान, बागमती और अन्य सहायक नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि हुई. इससे सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर आदि जिले के अनेक गांव जलमग्न हो गये. डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि इस कारण लगभग 15 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं. अप्रत्याशित जल वृद्धि के कारण जनजीवन के साथ-साथ पशुओं तथा खेतों में लगे फसलों की भी क्षति हुई है, जिसके कारण वहां के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार का यह स्पष्ट निर्णय है कि ‘राज्य के संसाधन पर प्रथम हक आपदा पीड़ितों का है.’ इसलिए बाढ़पीड़ित क्षेत्रों के लोगों को यथाशीघ्र आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जरूरी कदम अविलंब उठाने की मांग की है. बॉक्स बिहार में बाढ़पीड़ितों को पीएम केयर से मिले मुआवजा: खरगे पटना.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में बाढ़ से जानमाल के नुकसान पर गुरुवार को दुख जताते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से आग्रह किया कि राहत तथा बचाव कार्यों में तेजी लायी जाये. खरगे ने यह भी कहा कि बाढ़ पीडितों को ‘पीएम केयर’ कोष से मुआवजा दिया जाना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में बाढ़ का मंजर भयंकर होता जा रहा है. 17 जिलों में करीब 15 लाख लोग बाढ़ से पीड़ित हैं और पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है.पुल टूट गये, खासकर उत्तरी बिहार में आपदा के चलते नागरिकों के घर उजड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें