21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : शक्ति मंदिर में हुआ मां शैलपुत्री का आवाहन

शारदीय नवरात्र के उत्सव में डूबा कोयलांचल, आज होगी मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा

शारदीय नवरात्र को लेकर शक्ति मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. नवरात्र के पहले दिन मंदिर में सुबह से ही भक्त आने लगे. मंगला आरती में काफी भक्त शामिल हुए. आचार्य मुकेश पांडेय व राधेश्याम पांडेय के आचार्यत्व में विधिविधान से कलश की स्थापना हुई. मां को लाल-पीले रंग की साड़ी पहनायी गयी. पीले फूलों से उनका शृंगार किया गया. पूजा के यजमान रूप किशोर टंडन व उनकी धर्म पत्नी ने मां का आवाहन कर पूजा का संकल्प लिया. महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. महाआरती के बाद फलाहारी का भोग भक्तों के बीच बांटा गया. संध्या में छह बजे मां की महाआरती की गयी. शुक्रवार को मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जायेगी.

कलश स्थापित कर सुनयना किन्नर कर रह रही अंबे मां की आराधना :

अखिल भारतीय किन्नर कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुनयना किन्नर ने कुम्हार पट्टी मनईटांड़ स्थित अपने आवास पर शारदीय नवरात्र पर कलश स्थापित कर किया है. वह मां अंबे की पूजा-अर्चना विधि विधान से कर रहीं. बताया कि सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों की सुरक्षा व यजमानों की सुख समृद्धि के लिए मां की भक्ति किन्नर समाज के साथ मिलकर कर रहीं हैं.

आइएसएम में गरबा की धूम :

आइआइटी आइएसएम में गुरुवार को परिसर के जिमखाना क्लब में गरबा का आयोजन किया गया. आइएसएम के छात्र पारंपरिक ड्रेस में गरबा खेलने पहुंचे. छात्रों ने कुर्ता पजामा और छात्राओं ने चनिया चोली पहनकर गरबा किया. इससे पहले माता की आरती की गयी. इसके बाद गरबा का शुभारंभ किया गया. देर रात तक चले कार्यक्रम में आइएसएम के छात्रों ने गरबा का भरपूर लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें