15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : दुर्गा पूजा में बारिश नहीं लगने देगा मेला, चक्रवातीय परिसंचरण के कारण इस दिन तक होगी बरसात

Bihar Weather: बिहार को लेकर मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि अगले कुछ दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा.

Bihar Weather: बचपन में हम पढ़ते थे- सर्दी जी की चिठ्ठी लेकर माह सितंबर आता, अक्टूबर में सुनों भाइयों स्वेटर पहना जाता. सितंबर माह बीत चुका है. नवरात्रि का दूसरा और अक्टूबर महीने का आज चौथा दिन है. लेकिन ना तो बारिश रुक रही है और ना लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. बिहार के कई जिलों में लोग बाढ़ से परेशान हैं. किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं. हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. सैकड़ों घर बाढ़ में बह गए. सांप काटने की घटना रोज सामने आ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है.

कब तक एक्टिव रहेगा मानसून

मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया. ये अलर्ट राज्य के 20 जिलों के लिए जारी की गई. बारिश होने से दुर्गा पूजा में व्रतियों के लिए तो मौसम सुहाना हो जायेगा लेकिन बच्चे इस वजह से निराश हो सकते हैं. क्योंकि अगर इस दौरान बारिश होगी तो मेला नहीं लग पाएगा. अपने अपडेट में मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून इस साल 15 अक्टूबर तक सक्रिय रह सकता है. क्योंकि भारत के उत्तर पूर्व हिस्से में चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है.

वज्रपात की भी संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अपडेट में मुताबिक राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के कुछ जिलों में 15 अक्टूबर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. मोतिहारी,बेतिया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा में बारिश की संभावना ज्यादा है. इन आठ जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह और खेसारी में कौन असली सुपरस्टार… तेज प्रताप का जवाब सुन भीड़ जाएंगे दोंनो के फैन

Bihar Flood: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें