14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिकाओं ने हड़ताल को लेकर निकाला मशाल जुलूस

सेविका-सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर मशाल जुलूस निकाला.

लिट्टीपाड़ा. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर सेविका-सहायिकाओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष शबाना बेगम ने किया. मशाल जुलूस प्रखंड मुख्यालय से लेकर लिट्टीपाड़ा तिलकामांझी चौक तक निकाला. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया आठ सूत्री मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है. अपनी मांगों को लेकर पांच अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. कहा कि सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में संविदा कर्मियों सहित आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ वादा खिलाफी हुआ है. सामूहिक रूप से सरकार के अहंकार को तोड़ने का काम करेंगे. मोर्चा ने तय किया कि आठ सूत्री मांगों की प्राप्ति तक हड़ताल जारी रखेंगे. मौके पर कल्पना कुमारी, ममता दास, जोहरा खातून, मेरी मरांडी, प्रेमलता मालतो, रुक्खशाना खातून, सावित्री हांसदा, रानी सोरेन, मरियम मुर्मू आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें