20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emergency: कंगना रनौत के बाद ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स ने CBFC कट्स पर जताई सहमति, मांगी 2 हफ्ते की मोहलत

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म के सर्टिफिकेट को लेकर पिछले कुछ वक्त से विवाद जारी है. अब फिल्म के निर्माताओं ने CBFC के सुझाए गए कट्स पर सहमति जताई है और इसे ठीक करने के लिए दो हफ्तों का समय मांगा है.

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के को-प्रोड्यूसर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से सेंसर बोर्ड के सुझाए गए कट्स पर सहमति जताई है. जी का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील शरण जगतियानी ने कहा कि जरूरी कट लगाए जाएंगे और फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए CBFC के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. आइए बताते हैं पूरी बात.

कट्स को करने के लिए 2 हफ्तों का समय मांगा

इमरजेंसी के निर्माता ने सीबीएफसी के फिल्म में सुझाए गए कट और एडिट करने के लिए 2 हफ्ते की मोहलत मांगी है. सीबीएफसी ने अदालत को यह भी बताया है कि वे 2 हफ्ते में फिल्म के सर्टिफिकेशन पर फैसला लेंगे. बता दें कि को प्रोड्यूसर मणिकर्णिका और जी एंटरटेनमेंट दोनों ने कुछ ही कट पर सहमति जताई है. इसके अलावा मणिकर्णिका ने फिल्म के बदलाव करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है और बदलाव किए जाने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

Also Read: Reeta Sanyal: कानून की लड़ाई लड़ने इस दिन आ रही है ‘रीता सान्याल’, क्राइम-थ्रिलर में दिखा अदा शर्मा का जबरदस्त अवतार

Also Read: Tanu Weds Manu 3: फिल्म में ट्रिपल रोल करती नजर आएंगी कंगना, और भी बढ़ेगी कन्फ्यूजन

क्या था विवाद?

कंगना रनौत की इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. बता दें कि इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया मिल चुका है, लेकिन सिख समुदाय के फिल्म के ट्रेलर में पर आपत्ति जताते की वजह से इसे उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. फिल्म के कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर और श्रेयश तलपड़े अहम भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें