11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारे संसाधनों से लैस होगा नया थाना भवन

सारे संसाधनों से लैस होगा नया थाना भवन

नया थाना भवन का एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने किया औचक निरीक्षण बनमा ईटहरी . शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बाढ़ आश्रय स्थल के निकट करीब एक एकड़ की जमीन में 5 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्माणाधीन नये थाना भवन का औचक निरीक्षण किया. मौजूद इंजीनियर से बन रहे थाना के नक्शे से संबंधित जानकारी ली. संवेदक प्रतिनिधि मुकेश कुमार तिवारी से एसडीपीओ ने बारी-बारी से सभी चीजों की जानकारी ली. उन्होंने निर्माण कार्य में सही से मेटेरियल देने को कहा है. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अभी थाना भवन बनने में तीन माह का समय लगेगा. 2025 में उम्मीद है कि नया थाना भवन बनकर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद इसमें शिफ्ट किया जायेगा. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के इंजीनियर मुकेश कुमार, एसडीओ रामयतन ने बताया कि बाढ़ आने के कारण निर्माण कार्य में थोड़ी परेशानी हो रही है. जलस्तर में धीरे-धीरे कमी हो रही है. ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल्ला, द्वितीय तल्ला, सीढ़ी, छत, आउट हाउस बनकर तैयार हो गया है. यह भवन सारे संसाधनों से लैस होगा. जिसमें डिजिटली कक्षों के साथ, अधिकारियों के रहने का आवास, उसी भवन में हाजत भी रहेगा. मौके पर थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र भी मौजूद थे. मालूम हो कि बनमा ईटहरी थाना परिसर वर्तमान में काफी जर्जर हो चुका है. रिपेयर कर काम किया जा रहा है. दो रूम में पार्टीशन कर थाने के पदाधिकारी एवं जवान रहते हैं. महिला पुलिस के रहने के लिए भी समुचित व्यवस्था नहीं है. छत के उपर चंदरा लगा कर किसी तरह रह रहे हैं. पुलिस द्वारा जब्त किये गये विभिन्न वाहन खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. अब थाना का अपना भवन बनने से सभी सुविधाएं एक छत के नीचे होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें