12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Motor IPO: 14 अक्टूबर को लॉन्च होगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशकों की टिकी है नजर

Hyundai Motor IPO: भारत में 2022 में आया भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. अब हुंडई मोटर इंडिया भी अपने आईपीओ की तैयारी में जुटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 7 अक्टूबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट फाइल कर सकती है. इसके बाद आने वाले हफ्तों में हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान किए जाने की संभावना है. हुंडई मोटर इंडिया का यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है, और इसे लेकर निवेशकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है.

Hyundai Motor IPO: दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी अपनी भारतीय सब्सिडियरी, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL), के लिए एक बड़े आईपीओ (IPO) की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 19 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाह रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई का यह आईपीओ 25,000 करोड़ रुपये का हो सकता है, जो इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बना सकता है.

Also Read: Onion: किसानों के पास नहीं पहुंच रहा प्याज का मुनाफा,खा रहा है कौन?

14 अक्टूबर को लॉन्च की संभावना

रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है, और इसके 16 अक्टूबर को बंद होने की उम्मीद है. हुंडई आईपीओ के जरिए 17.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जो कुल मिलाकर 14,21,94,700 शेयरों का होगा. यह एक ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

निवेशकों में उत्सुकता

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कई विदेशी और स्थानीय संस्थागत निवेशकों ने हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में दिलचस्पी दिखाई है. इसमें एसेट मैनेजर्स, बीमा कंपनियां, पेंशन फंड, और सॉवरेन वेल्थ फंड जैसे प्रमुख संस्थागत निवेशक शामिल हैं. यह दिखाता है कि इस आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह है. इसके अलावा, 7 अक्टूबर को हुंडई कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट फाइल कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: SIP का नियम 7-5-3-1 क्या है, जिसमें छुपा है करोड़पति बनने का राज?

विचार-विमर्श जारी

हालांकि, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई आईपीओ के साइज, वैल्यूएशन और टाइमिंग को लेकर अभी भी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, और इसमें बदलाव हो सकते हैं. कंपनी इन सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रही है, और इसे अंतिम रूप देने के बाद ही सभी डिटेल्स सार्वजनिक की जाएंगी. यह स्पष्ट है कि हुंडई का यह कदम भारत के आईपीओ बाजार में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जा रहा है.

भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

वर्तमान में, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 2022 में आया 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. हुंडई मोटर इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. हुंडई ने 15 जून को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा किया था, और उसे सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी भी मिल गई है.

OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचेगी हुंडई

हुंडई मोटर इंडिया के इस आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. यह पूरा ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी के मौजूदा शेयरधारक, जो कंपनी के हिस्सेदार हैं, अपनी कुछ हिस्सेदारी को सार्वजनिक बाजार में बेचेंगे. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का मौका मिलेगा.

Also Read: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम हो गई शुरू, 5 हजार पाने के लिए 12 अक्टूबर से ऐसे अप्लाई करें युवा

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी हलचल

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ न केवल निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बड़ी हलचल पैदा कर सकता है. हुंडई मोटर इंडिया, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, और इसका आईपीओ इस सेक्टर में नई संभावनाओं को खोल सकता है.

कुल मिलाकर, हुंडई मोटर इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ न केवल भारतीय आईपीओ बाजार में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है, बल्कि यह निवेशकों के लिए भी बड़े अवसर प्रदान कर सकता है. कंपनी के 25,000 करोड़ रुपये के इस आईपीओ की संभावनाओं पर बाजार की नजरें टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आने वाला PM Kisan का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

इसे भी पढ़ें: 77 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, क्या भारत में बढ़ जाएगा Petrol Diesel Price? जानें आज का ताजा रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें