22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kautilya Economic Conclave में बोले पीएम मोदी, वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत पर भरोसा कर रही दुनिया

Kautilya Economic Conclave: कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया एक अनिश्चित दौर से गुजर रही है. हर तरफ तनाव है. लेकिन, इसी में भारत अपने आत्मविश्वास और आर्थिक सामर्थ्य के कारण आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया भारत को भरोसे की नजरों से देख रही है.

Kautilya Economic Conclave: इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ और वित्त मंत्रालय की साझेदारी में शुक्रवार को कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक अनिश्चितताओं का जिक्र करते हुए भारत की आर्थिक प्रगति के बारे में बात की. पीएम मोदी ने वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत को एक आकर्षक स्थल बताया. उन्होंने कहा कि देश हाई इकोनॉमिक ग्रोथ का सफर जारी रखने के लिए बदलावों के कई दौरों से गुजर रहा है. बता दें, पीएम मोदी कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के तीसरे संस्करण को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने में मदद करने के लिए हर तरह के सुधारों पर जी जान से काम कर रही है.

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत- पीएम मोदी
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के देशों में इस वक्त काफी तनाव है. कई जगहों पर भीषण युद्ध छिड़ा है. विश्व एक अनिश्चित दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि इससे इतर भारत प्रगति की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब इसका लक्ष्य तीसरे सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की है.

तीसरे कार्यकाल का कामकाज का जिक्र
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपने तीसरे कार्यकाल पर कहा कि नौकरियों का सृजन, कौशल विकास, टिकाऊ वृद्धि और लगातार तेज गति से विस्तार पर सरकार का फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक आपात स्थिति के बीच हम यहां भारतीय युग के बारे में बात कर रहे हैं. यहाँ साबित करता है कि दुनिया भारत पर किस तरह भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि वित्त-प्रौद्योगिकी अपनाने की दर के मामले में भारत शीर्ष राष्ट्र के रूप में खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा विनिर्माता है और इस समय मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता भी है.

140 करोड़ भारतीयों का विश्वास हमारी ताकत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास हमारी ताकत है. हम भारत की बेहतरी के लिए और अधिक संरचनात्मक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंक व्यवस्था को मजबूत किया, जीएसटी, ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता लेकर आई. इसके अलावा निजी निवेश के लिए खनन और रक्षा क्षेत्र को खोला है. विदेशी निवेश नियमों को अधिक उदार बनाया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jaishankar Visit Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, SCO की बैठक में लेंगे हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें