14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी

– पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने परंपरागत व उत्साह के साथ मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना में तल्लीन रहे. लोग घर, मंदिर आदि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना में तल्लीन दिखे. शाम में आरती में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. बताया जाता है कि नवरात्र का दूसरे मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है. ब्रह्म का मतलब तपस्या और चारिणी मतलब आचरण करना होता है. मान्यता के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. यही वजह है कि उनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा. मां ब्रह्मचारिणी के दाएं हाथ में माला है और देवी ने बाएं हाथ में कमंडल धारण किया है. शनिवार को नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप यानी मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जायेगी. दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों में पंडालों का निर्माण व पूजा अर्चना हो रही है. लोग मंदिर व अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर रहे है. इस बीच मां दुर्गा की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेला व सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी भी जोरशोर से चल रही है. इस बीच धीरे धीरे शहरों में रौनक बढ़ने लगी है. लोग ने खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलने लगे है. आज होगी मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना ——————————————— नवरात्रि में तीसरे दिन शनिवार को मां दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जायेगी. बताया जाता है कि इसी देवी की कृपा से साधक को अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते है. दिव्य सुगंधियों का अनुभव होता है और कई तरह की ध्वनियां सुनाई देने लगती है. देवी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. इस देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चंद्र है. इसीलिए इस देवी को चंद्रघंटा कहा गया है. इनके शरीर का रंग सोने के समान बहुत चमकीला है. इस देवी के दस हाथ है. वे खड्ग और अन्य अस्त्र-शस्त्र से विभूषित है. खरीदारी को लेकर बाजारों में होने लगी भीड़ ————————————————– इस बीच शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में शुक्रवार को भी चहल-पहल रही. लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. दुर्गापूजा को लेकर मार्केट का थोड़ा रौनक बढ़ गया है. दुर्गापूजा में नये परिधानों के पहनने के प्रचलन की वजह से लोग नये कपड़े खरीदते है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है. खासकर रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों पर युवाओं की अधिक भीड़ देखी जा रही है. शहरी क्षेत्र में खुले कुछ मॉल में भी भीड़ देखी जा रही है. खरीददारी को लेकर भीड़ जुटने से शहर की चहल पहल भी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें