12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित लोगों को गांव से निकलने में हो रही परेशान, डेढ़ दर्जन परिवार हुए बेघर

वीरपुर के बराज से छोड़े गये कोसी का पानी भसना नदी के सहारे गांव में प्रवेश किया है

– राहत को लेकर प्रभावितों में हाहाकार – हथिया दियारा के तीन सौ घरों में घुसा बाढ़ का पानी, पानी का बढ़ रहा दवाब – नाव चलाने की मांग पर आक्रोशित हो रहे प्रभावित – ग्रामीणों ने खुद की व्यवस्था कराया नाव उपलब्ध कटिहार वीरपुर कोसी बराज के सभी फाटकों को खोल दिये जाने और अधिक क्यूसेक में पानी छाेड़ने के करीब चार दिन बाद इसका असर दलन पूरब पंचायत के हथिया दियारा में दिखने लगा है. गुरूवार को जहां दो सौ लोगों के घर के पीछे पानी फैला हुआ था. शुक्रवार को लगभग गांव के लोगों के घरों में पानी घुस गया. बाढ़ प्रभावित लोगों को गांव से अब बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. करीब डेढ़ दर्जन लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे या फिर दूसरे के घरों में डेरा जमाये हुए हैं. दो दिनों से बाढ़ के बीच फंसे लोगों के बीच सरकारी राहत के लिए हाहाकार है. दलन पूरब पंचायत के मुखिया नैमूल हक, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे ने बताया कि गुरूवार की दोपहर सीओ को इसकी सूचना देने पर सीओ अंशु कुमार, सीआई पारसमनी झा, अंचल नाजिर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया. जहां सीओ से ग्रामीणों द्वारा पानी फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए नाव की व्यवस्था कराने की मांग की गयी. दूसरे दिन जनप्रतिनिधियाें व प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा किसी नाव को लेकर अब तक मूकदर्शक बने रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद से नाव की व्यवस्था कर किसी तरह लोग गांव से बाहर निकल पा रहे हैं. गांव के वसीर, नूर इस्लाम, आजाद अली, आमीर, मुबारक, खलील, आलम, मुख्तार, एैजुद्दीन, कलाम, सौकत, कैसुफ अली, सलाम, जियाबुल, वरजहान अली समेत तीन सौ लोगों के घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों की माने तो पानी के दवाब में अब तक किसी तरह की कोई कमी नहीं आयी है. बीस से पच्चीस एकड़ में लगी फसल क्षतिग्रस्त ———————————————– किसानों में आमीर, खलीफा सुल्तान, बारीक, सत्तार समेत अन्य ने बताया कि अचानक हथिया दियारा गांव में पानी फैल जाने से खेतों में लगी फसल प्रभावित हो गयी है. खासकर गोभी, बैगन के साथ खेतों में लगी धान की फसल बुरी तरह प्रभावित है. मवेशी पालकों के बीच भी मायूसी है. ऐसा इसलिए कि गांव में पानी भर जाने की वजह से चारा का घोर संकट उत्पन्न हो गया है. मवेशी पालक मवेशियों को लेकर काफी चिंतित हैं. कहते हैं मुखिया —————— दलन पूरब पंचायत के हथिया दियारा गांव का एक दिन पूर्व जायजा लिया गया है. गांव में सभी घर बाढ़ से प्रभावित है. वीरपुर के बराज से छोड़े गये कोसी का पानी भसना नदी के सहारे गांव में प्रवेश किया है. पानी का दवाब अब तक जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची तैयार व नाव के लिए सीओ को आवेदन दिया गया है. फसलों का नुकसान भी भारी पैमाने पर हुआ है. इससे भी सीओ को अवगत कराया जायेगा. नैमूल हक, मुखिया, दलन पूरब पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें