15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर स्टेशन के विकास व रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 46 करोड़ स्वीकृत : डीआरएम

आसनसोल डीआरएम ने शुक्रवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को साफ सफाई और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया.

मधुपुर . आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने शुक्रवार को मधुपुर पहुंच कर स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल संपत्तियों समेत यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर, विश्रामागार, लॉबी रूम, रिटायरिंग रूम, सुलभ कॉम्पलेक्स, रेलवे पोर्टिको आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम के साथ रेलवे स्टेशन के विभिन्न विभागों के अधिकारी थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ सफाई व सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम ने कहा कि रेल मंत्रालय यात्री सुविधा व स्वच्छता को लेकर गंभीर है. स्वच्छता पखवारा दिवस चल रहा है. ऐसे में स्टेशनों व आसपास अभियान चलाकर साफ सफाई करायी जा रही है. कहा कि कई जगह स्टेशन परिसर के आसपास व बाहर की सड़क पर गंदगी को साफ करने में नगर निकाय से समुचित मदद नहीं मिल रही है. बाहर की भी गंदगी साफ कर रेलवे ने स्वच्छता का संदेश शहर वासियों को दिया है. कहा कि मधुपुर में यात्री सुविधा व स्टेशन के विकास को लेकर 46 करोड़ की स्वीकृति रेल मंत्रालय की ओर से दी गयी है.

मधुपुर के सौंदर्यीकरण के लिए प्लानिंग है तैयार, जल्द शुरू होगा काम

डीआरएम ने बताया कि रेल मंडल के वरिष्ठ अभियंताओं ने स्टेशन कै सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर प्लानिंग तैयार की है, जिसकी स्वीकृति हो चुकी है. बहुत जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मधुपुर स्टेशन पर कई कमी है, जिसको सुधारने का निर्देश दिया गया है. रेलवे गार्ड ड्राइवर का रनिंग रूम ठहरने की जो व्यवस्था है. वह सही नहीं है. उसे ठीक किया जायेगा. कहा कि आने वाले समय में मधुपुर स्टेशन की एक अलग पहचान होगी. यहां के लोगों को एक और नयी ट्रेन दिल्ली के लिए मिल रही है, जिसकी अधिसूचना रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दी है. यह ट्रेन गोड्डा से दिल्ली मधुपुर होते हुए चलेगी, जिसका ठहराव मधुपुर स्टेशन में भी होगा. मधुपुर से कोडरमा के लिए अब शॉर्ट कट यात्रा होगी. मौके पर रेल मंडल के वरिष्ठ अभियंता व अधिकारियों के अलावा मधुपुर के स्टेशन प्रबंधक सुरक्षा अधिकारी ट्रेन निरीक्षक आदि रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें