24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: सांसद

किसी को नहीं करना पड़ेगा समस्याओं का सामना

जन- जन का ख्याल रख रही है सरकार, तत्काल पहुंचेगी राहत टीम फोटो:51-फारबिसगंज में लोगों से बात करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया बाढ़ की त्रासदी झेल रहे अररिया प्रखंड के दियारी पंचायत स्थित बघेला टोला वार्ड संख्या पांच के लोगों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया, ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि बाढ़ से सड़कें तहत नहस हो गयी हैं, जल जमाव के कारण लोगों की आवाजाही ठप है, जिला प्रशासन द्वारा अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, न ही आवाजाही के लिए नाव की व्यवस्था है व ना ही अबतक सामुदायिक किचेन की शुरुआत हो पायी है. मामले की गंभीरता को समझते हुए सांसद ने उन्हें सरकारी सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया, तत्काल अंचलाधिकारी से बात कर अतिशीघ्र वहां का निरीक्षण कर ग्रामीणों को इस त्रासदी से सुरक्षित करने का प्रबंध करने व हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर वहां के लोगों से मुलाकात किया. सांसद ने बाढ़ की विभीषिका झेल रहे ठीलमोहन, समौल, अमहरा, हलहलिया, खवासपुर, खैरखां, कामता बलिया डीह के लोगों से मिलकर उनका दर्द जाना, सांसद ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सरकार की ओर बाढ़ से हुई क्षति का पूर्ण भरपायी करने का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को बाढ़ राहत कोष में 658 करोड़ की राशि भेजी गयी है. जिला प्रशासन के कर्मचारी इलाकों में घूम- घूम कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जरूरत है सजगता के साथ पीड़ितों का नाम सूची में जुड़वाने की जिसके लिए आप सभी को मिलकर ध्यान देने की जरूरत है ताकि कोई परिवार इस राहत की राशि से वंचित न रह पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें