20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट कराना सुनिश्चित करें: डीएम

स्किल्ड डेवलपमेंट करके अन्य जगहों पर रोजगार प्राप्त कर सकते है.

कटिहार जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनिहारी तथा श्रम संसाधन प्रमंडल कटिहार से संबंधित कार्यों के प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान प्राचार्य ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं की अद्यतन स्थिति एवं क्रियान्वयन योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट के आधार पर डीएम को अवगत कराया. साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार व मनिहारी के अंतर्गत समस्याओं एवं अन्य जरूरी चीजों को लेकर संबंधित विभागों से प्रदान करने की मांग की गयी. डीएम ने अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण ले चुके छात्र-छात्राओं की प्लेसमेंट करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिले के अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा एडमिशन लेकर स्किल्ड डेवलपमेंट करके अन्य जगहों पर रोजगार प्राप्त कर सकते है. इनको लेकर उन्होंने प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही कॉलेज में प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण का सिलेबस आधारित पढ़ाई का रिपोर्ट, कोडिंग के माध्यम से वेबसाइट बनाना एवं अलग-अलग विषयों का अलग-अलग शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार के कैंपस में अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त आदेश दिया गया. इसके अलावा श्रम संसाधन प्रमंडल कटिहार को आदेश दिया गया कि समय-समय पर रोजगार मेला आयोजित कर स्किल्ड छात्र-छात्राओं को रोजगार देना सुनिश्चित करेंगे एवं इससे संबंधित जिले में विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार करें. साथ ही कौशल युवा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा समय-समय पर बैठक का आयोजन को लेकर निर्देशित किया. बैठक में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनिहारी के प्राचार्य, श्रम अधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें